जयपुर। आज एक स्मार्टफोन में कईं कैमरा सेंसर दिये होते हैं जिनका कार्य अलग अलग होता है। अगर आप अब तक इन सभी लेंसेेज का मतलब नहीं जान पाये हैं या इनका फंक्शन नहीं जान पाये हैं तो हम इस पोस्ट इनके बारे में विस्तार से बतायेंगे।
वाइड या अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस
इस लेंस का इस्तेमाल अधिक से अधिक एरिया को कैप्चर करने के लिए किया जाता है। उदाहरण के तौर पर अगर आप अपने बहुत सारे दोस्तों का ग्रुप फोटो ले रहें हैं तो सारें फेस आसानी के कवर हो जाते हैं। इसे आप फ्रेम में अधिक एरिया ले सकते हैं।
टेलीफोटो लेंस


इस लेंस का इस्तेमाल दूर की वस्तु का साफ फोटो लेने के लिए किया जाता है। यह लेंस ऑप्टिकल ज़ूम की सुविधा प्रदान करता है। यह जूम इन और जूम आउट की सुविधा देता है। यह लेंस देखने में अन्य लेंसेज की तुलना में पतला होता है।
टेलीफोटो लेंस का उपयोग उन फैंसी बोकेह या पोर्ट्रेट मोड में फ़ोकस प्रभाव बनाने के लिए भी किया जाता है। कई लेंसों से डेटा के संयोजन से, आपका फोन यह समझने में सक्षम है कि ऑब्जेक्ट कितनी करीब हैं। इसका इस्तेमाल आईफोन 11 मैक्स में किया गया था।
मोनोक्रोम सेंसर


कई स्मार्टफोन कैमरों में एक सेंसर होता है जो मोनोक्रोम शॉट्स लेने के लिए होता है। इसकी मदद से ब्लैक एंड व्हाइट फोटो ले सकते हैं। इस सेंसर का इस्तेमाल कम ही स्मार्टफोन में किया जाता है। कुछ हुवावे और हॉनर फोन इसका उपयोग करते हैं।

जहां एक मोनोक्रोम सेंसर शामिल है, यह आमतौर पर आपकी यात्रा की अनूठी ब्लैक-एंड-व्हाइट तस्वीरों को कैप्चर करने के लिए अन्य लेंस से अलग किया जा सकता है।
डेप्थ सेंसर
इस सेंसर के माध्यम से फोटो को ब्लर कर सकते हैं। इसके बैकग्राउंड को ब्लर किया जा सकता है। इसके लिए आपको कैमरा सेटिंग्स में विकल्प मिलता है। ये सेंसर एआई सर्पोटेड होता है।